स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५
धारा ५१ :
दण्ड प्रक्रिया संहिता, १९७३ के उपबन्धों का वारन्ट, गिरफ्तारी, तलाशी और अभिग्रहण को लागू होना :
दण्ड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २) के उपबन्ध जहां तक वे इस अधिनियम के उपबन्धों से असंगत नहीं है, इस अधिनियम के अधीन जारी किए गए सभी वारण्टों तथा की गई गिरफ्तारियों, तलाशियों और अभिग्रहणों को लागू होंगे ।
