Ndps act धारा ३५ : आपराधिक मानसिक दशा की उपधारणा :

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५
धारा ३५ :
आपराधिक मानसिक दशा की उपधारणा :
१) इस अधिनियम के अधीन किसी ऐसे अपराध के किसी अभियोजन में, जिसमें अभियुक्त की मानसिक दशा अपेक्षित है, न्यायालय यह उपधारणा करेगा कि अभियुक्त की ऐसी मानसिक दशा है किन्तु अभियुक्त के लिए यह तथ्य साबित करना एक प्रतिरक्षा होगी कि उस अभियोजन में अपराध के रुप में आरोपित कार्य के बारें में उसकी वैसी मानसिक दशा नहीं थी ।
स्पष्टीकरण :
इस धारा में आपराधिक मानसिक दशा के अन्तर्गत आशय, हेतु, किसी तथ्य का ज्ञान और किसी तथ्य में विश्वास या उस पर विश्वास करने का कारण है ।
२) इस धारा के प्रयोजन के लिए कोई तथ्य केवल तभी साबित किया गया कहा जाता है जब न्यायालय युक्तियुक्त संदेह से परे यह विश्वास करे कि वह तथ्य विद्यमान है और केवल इस कारण नहीं कि उसकी विद्यमानता अधिसंभाव्यता की प्रबलता के कारण सिद्ध होती है ।

Leave a Reply