Ndps act धारा १२ : स्वापक ओषधियों और मन:प्रभावी पदार्थों के बाह्य व्यवहार पर निर्बंधन :

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५
धारा १२ :
स्वापक ओषधियों और मन:प्रभावी पदार्थों के बाह्य व्यवहार पर निर्बंधन :
कोई व्यक्ति, केन्द्रीय सरकार के पूर्व प्राधिकार से ही और ऐसी शर्तों के अधीन रहते हुए जो वह सरकार इस निमित्त अधिरोपित करे ऐसे किसी व्यापार में लगेगा या उसका नियंत्रण करेगा जिसके द्वारा कोई स्वापक ओषधि या मन:प्रभावी पदार्थ भारत से बाहर अभिप्राप्त किया जाता है और भारत से बाहर किसी व्यक्ति को प्रदाय किया जाता है अन्यथा नहीं ।

Leave a Reply