किशोर न्याय अधिनियम २०१५
धारा ६४ :
दत्तक ग्रहण की रिपोर्ट ।
तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि में अंतर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी १.(जिला मजिस्ट्रेट) द्वारा जारी किए गए सभी दत्तक ग्रहण आदेशों की बाबत सूचना प्राधिकरण द्वारा विरचित दत्तक ग्रहण विनियमों में यथा उपबंधित रीति में मासिक आधार पर प्राधिकरण को अग्रेषित की जाएगी, जिससे प्राधिकरण दत्तक ग्रहण के आंकडे रखने के लिए समर्थ हो सके ।
——–
१. २०२१ के अधिनियम सं० २३ की धारा २३ द्वारा संबंधित न्यायालय में शब्द के स्थान पर प्रतिस्थापित ।