JJ act 2015 धारा १०३ : जांच, अपीलों और पुनरीक्षण कार्यवाहियों में प्रक्रिया ।

किशोर न्याय अधिनियम २०१५
धारा १०३ :
जांच, अपीलों और पुनरीक्षण कार्यवाहियों में प्रक्रिया ।
१) इस अधिनियम में अभिव्यक्त रुप से जैसा अन्यथा उपबंधित है उसके सिवाय, समिति या बोर्ड इस अधिनियम के उपबंधो में से किसी के अधीन जांच करने समय ऐसी प्रक्रिया का अनुसरण करेगा, जो विहित की जाए और उसके अधीन रहते हुए दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २ ) में समन मामलों के विचारण के लिए अभिकथित प्रक्रिया का यथाशक्य अनुसरण करेगा ।
२) इस अधिनियम द्वारा या उसके अधीन अभिव्यक्त रुप से जैसा अन्यथा उपबंधित है, उसके सिवाय, इस अधिनियम के अधीन अपीलों या पुनरीक्षण कार्यवाहियों में सुनवाई करने में अनुसरण की जाने वाली प्रक्रिया यथासाध्य दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २ ) के उपबंधो के अनुसार होगी ।

Leave a Reply