IT Act 2000 धारा ६२ : उच्च न्यायालय को अपील :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा ६२ :
उच्च न्यायालय को अपील :
साइबर अपील अधिकरण के किसी विनिश्चय या आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति, ऐसे विनिश्चय या आदेश से उद्भूत होने वाले तथ्य या विधि के किसी प्रश्न पर, १.(अपील अधिकरण) के विनिश्चय या आदेश की उसे संसूचना की तारीख से साठ दिन के भीतर उच्च न्यायालय को अपील कर सकेगा :
परन्तु यदि उच्च न्यायालय का यह समाधान हो जाता है कि अपीलार्थी, उक्त अवधि के भीतर अपील फाइल करने से पर्याप्त कारण से निवारित किया गया था तो वह ऐसी और अवधि के भीतर, जो साठ दिन अधिक नहीं होगी, अपील फाइल करने के लिए अनुज्ञात कर सकेगा ।
———
१. २०१७ के अधिनियम सं० ७ की धारा १६९ द्वारा प्रतिस्थापित ।

Leave a Reply