सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
अध्याय १० :
१.(अपील अधिकरण :
धारा ४८ :
१.(अपील अधिकरण
१) भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम १९९७ की धारा १४ के अधीन स्थापित दूर संचार विवाद समाधान और अपील अधिकरण, वित्त अधिनियम २०१७ के अध्याय ६ के भाग १ के प्रारंभ से ही इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए अपील अधिकरण होगा और उक्त अधिकरण, इस अधिनियम द्वारा या उसके अधीन उसे प्रदत्त अधिकारिता, शक्तियों और प्राधिकार का प्रयोग करेगा ।)
२) केन्द्रीय सरकार, ३.(निर्दिष्ट अधिसूचना में), वे विषय और स्थान ३.(विनिर्दिष्ट) करेगी, जिनके संबंध में साइबर अपील अधिकरण अधिकारिता का प्रयोग करेगा ।
————
१. २०१७ के अधिनियम सं. ७ की धारा १६९ द्वारा शीर्ष के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
२. २०१७ के अधिनियम सं. ७ की धारा १६९ द्वारा उपधारा (१) के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
३. २०१७ के अधिनियम सं. ७ की धारा १६९ द्वारा उपधारा (१) में निर्दिष्ट अधिसूचना में, और भी विनिर्दिष्ट शब्दों के स्थान पर प्रतिस्थापित ।