IT Act 2000 धारा ३० : प्रमाणकर्ता प्राधिकारी द्वारा कतिपय प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जाना :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा ३० :
प्रमाणकर्ता प्राधिकारी द्वारा कतिपय प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जाना :
प्रत्येक प्रमाणकर्ता प्राधिकारी,-
(a)क)हार्डवेयर, साफ्टवेयर और ऐसी प्रक्रियाओं का उपयोग करेगा, जो अतिक्रमण और दुरूपयोग से सुरक्षित हैं ;
(b)ख)अपनी सेवाओं में विश्वसनीयता का युक्तियुक्त स्तर उपलब्ध कराएगा, जो आशयित कृत्यों के निर्वहन के लिए युक्तियुक्त रूप से उपयुक्त हैं;
(c)ग)यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करेगा, जिससे कि १.(इलैक्ट्रानिक चिन्हक) की गोपनीयता और एकान्तता सुनिश्चित हो सके; २.(***)
३.(गक)इस अधिनियम के अधीन जारी किए गए सभी इलैक्ट्रानिक चिन्हक प्रमाणपत्रों का संग्रह होगा;
(cb)गख) अपनी पध्दतियों, इलैक्ट्रानिक चिन्हक प्रमाणपत्रों और ऐसे प्रमाणपत्रों की वर्तमान प्रस्थिति की बाबत सूचना का प्रकाशन करेगा; और)
(d)घ) ऐसे अन्य मानकों का पालन करेगा, जो विनियमों द्वारा विनिर्दिष्ट किए जाएं।
———-
१. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा २ द्वारा प्रतिस्थापित ।
२. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा १५ द्वारा लोप किया गया ।
३. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा १५ द्वारा प्रतिस्थापित ।

Leave a Reply