Ipc धारा ६० : दण्डादिष्ट कारावास के कुछ(कतिपय) मामलों में संपूर्ण कारावास या उसका कोई भाग कठिन(सश्रम) या सादा हो सकेगा :

भारतीय दण्ड संहिता १८६०
धारा ६० :
दण्डादिष्ट कारावास के कुछ(कतिपय) मामलों में संपूर्ण कारावास या उसका कोई भाग कठिन(सश्रम) या सादा हो सकेगा :
(See section 7 of BNS 2023)
जिसमें अपराधी दोनों में से किसी भांति के कारावास से दण्डनीय है, ऐसे हर मामले में वह न्यायालय, जो ऐसे अपराधी को दण्डादेश देगा, कि दण्डादेश में यह निर्दिष्ट करे कि ऐसा संपूर्ण कारावास कठिन होगा, या यह कि ऐसा संपूर्ण कारावास सादा होगा, या यह कि ऐसे कारावास का कुछ भाग कठिन होगा और शेष सादा होगा ।

धारा ६१ :
संपत्ति के समपहण का दण्डादेश :
भारतीय दष्ड संहिता (संशोधन) अधिनियम, १९२१ (१९२१ का १६) की धारा ४ द्वारा नियसित ।

धारा ६२ :
मृत्यू, निर्वासन या कारावास से दण्डनीय अपराधियों की बाबत संपत्ति का समपहरण :
भारतीय दष्ड संहिता (संशोधन) अधिनियम, १९२१ (१९२१ का १६) की धारा ४ द्वारा नियसित ।

Leave a Reply