Bsa धारा ९ : वे तथ्य जा अन्यथा सुसंगत नहीं है कब सुसंगत है :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ९ :
वे तथ्य जा अन्यथा सुसंगत नहीं है कब सुसंगत है :
वे तथ्य, जो अन्यथा सुसंगत नहीं है, सुसंगत है –
१) यदि वे किसी विवाद्यक तथ्य या सुसंगत तथ्य से असंगत है,
२) यदि वे स्वयंमेव या अन्य तथ्यों के संसर्ग में किसी विवाद्यक तथ्य या सुसंगत तथ्य का अस्तित्व याअनस्तित्व अत्यंत अधिसम्भाव्य या अनधिसम्भाव्य बनाते है ।
दृष्टांत :
(a) क) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) ने किसी अमुक दिन चैन्नई में अपराध किया । यह तथ्य कि वह उस दिन लद्दाख में था, सुसंगत है । यह तथ्या कि जब अपराध किया गया था उस समय के लगभग (ऐ) उस स्थान से जहाँ कि वह अपराध किया गया था, इतनी दुरी पर था कि ऐ द्वारा उस अपराध का किया जाना यदि असंभव नहीं तो अत्यंत अनधिसंभाव्य था, सुसंगत है ।
(b) ख) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) ने अपराध किया है । परिस्थितियाँ ऐसी है कि वह अपराधध (ऐ), (बी), (सी) या (डी) में से किसी ऐक के द्वारा अवश्य किया गया होगा । वह हर तथ्य जिससे यह दर्शित होता है कि वह अपराध किसी अन्य के द्वारा नहीं किया जा सकता था और वह (बी), (सी) या (डी) में से किसी के द्वारा नहीं किया गया था, सुसंगत है ।

Leave a Reply