भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ५ :
वे तथ्य जो विवाद्यक तथ्यों या सुसंगत तथ्यों के प्रसंग, हेतुक (कारण / मामला ) या परिणाम है :
वे तथ्य सुसंगत है, जो सुसंगत तथ्यों के या विवाद्यक तथ्यों के अव्यवहित (सीधा / तुरन्त / आसन्न ) या अन्यथा प्रसंग, हेतुक या परिणाम है, या जो उस वस्तुस्थिति को गठित करतें है, जिसके अन्तर्गत वे घटित हुए या जिसने उनके घटने या संव्यवहार का अवसर दिया ।
दृष्टांत :
(a) क) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) ने (बी) को लूटा । ये तथ्य सुसंगत है कि लूट के थोडी देर पहले (बी) अपने कब्जे में धन लेकर किसी मेले में गया और उसने दूसरे व्यक्तियों को उसे दिखाया या उनसे इस तथ्य का कि उसके पास धन है, उल्लेख किया ।
(b) ख) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) ने (बी) की हत्या की । उस स्थान पर जहाँ हत्या की गई थी या उसके समीप भूमि पर गुत्थम-गुत्था से बने हुए चिन्ह सुसंगत तथ्य है ।
(c) ग) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) ने (बी) को विष दिया । विष से उत्पन्न कहे जाने वाले लक्षणों के पूर्व (बी) के स्वास्थ्य की दशा और (ऐ) को ज्ञात (बी) की वे आदतें, जिनसे विष देने का अवसर मिला, सुसंगत तथ्य है ।