Bsa धारा ५० : नुकसानी पर प्रभाव डालने वाला शील :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ५० :
नुकसानी पर प्रभाव डालने वाला शील :
सिविल मामलों में यह तथ्य कि किसी व्यक्ति का शील ऐसा है जिससे नुकसानी की रकम पर, जो उसे मिलनी चाहिए प्रभाव पडता है, सुसंगत है ।
स्पष्टीकरण :
धारा ४६, धारा ४७, धारा ४९ और धारा ५० में शील शब्द के अंतर्गत ख्याति और स्वभाव दोनों आते है, किन्तु धारा ५९ में उपबंधित के सिवाय केवल साधारण ख्याति व साधारण स्वभाव का ही न कि ऐसे विशिष्ट कार्यों का, जिनके द्वारा, ख्याति या स्वभाव दर्शित हुए थे, साक्ष्य दिया जा सकेगा ।

Leave a Reply