Bsa धारा ४० : विशेषज्ञों की रायों से संबंधित तथ्य :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ४० :
विशेषज्ञों की रायों से संबंधित तथ्य :
वे तथ्य, जो अन्यथा सुसंगत नहीं है, सुसंगत होते है, यदि वे विशेषज्ञों की रायों का समर्थन करते हो या उनसे असंगत हो जबकि ऐसी रायें सुसंगत हों ।
दृष्टांत :
(a) क) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) को अमुक विष दिया गया था । यह तथ्य सुसंगत है कि अन्य व्यक्तियों में भी, जिन्हें वह विष दिया गया था, अमुक लक्षण प्रकट हुए थे, जिनका उस विष के लक्षण होना विशेषज्ञ प्रतिज्ञात (अभिपुष्ट करना ) या प्रत्याख्यात (इन्कार /अस्वीकार) करते है ।
(b) ख) प्रश्न यह है कि क्या किसी बंदरगाह में काई बाधा अमुक समुद्र-भित्ति से कारित हुई है । यह तथ्य सुसंगत है कि अन्य बंदरगाह, जो अन्य दृष्टियों से वैसे ही स्थित थे, किन्तु जहाँ ऐसी समुद्र भित्तियाँ नहीं थीं, लगभग उसी समय बाधित होने लगे थे ।

Leave a Reply