Bsa धारा १०६ : विशिष्ट तथ्य के बारे में सबूत का भार :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा १०६ :
विशिष्ट तथ्य के बारे में सबूत का भार :
किसी विशिष्ट तथ्य के सबूत का भार उस व्यक्ति पर होता है जो न्यायालय से यह चाहता है कि उसके अस्तित्व में विश्वास करे, जब तक कि किसी विधि द्वारा यह उपबंधित न हो कि उस तथ्य के सबूत का भार किसी विशिष्ट व्यक्ति पर होगा ।
दृष्टांत :
(बी) को (ऐ) चोरी के लिए अभियोजित करता है और न्यायालय से यह चाहता है कि न्यायालय यह विश्वास करे कि (बी) ने चोरी की स्वीकृति (सी) से की । (ऐ) को यह स्वीकृति साबित करनी होगी । (बी) न्यायालय से चाहता है कि वह यह चाहता है कि वह यह विश्वास करे कि प्रश्नगत समय पर वह अन्यत्र था । उसे यह बात साबित करनी होगी ।

Leave a Reply