Bnss धारा ४७० : दण्डादेश के निष्पादन पर वारण्ट का लौटाया जाना :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४७० :
दण्डादेश के निष्पादन पर वारण्ट का लौटाया जाना :
जब दण्डादेश पूर्णतया निष्पादित किय जा चुका है तब उसका निष्पादन करने वाला अधिकारी वारण्ट को, स्व-हस्ताक्षर सहित पृष्ठांकन द्वारा उस रीति को, प्रमाणित करते हुए, जिससे दण्डादेश का निष्पादन किया गया था, उस न्यायालय को जिसने उसे जारी किया था, लौटा देगा ।

Leave a Reply