भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४३७ :
उच्च न्यायालय के विनिश्चय के अनुसार मामले का निपटारा :
१) जब कोई प्रश्न ऐसे निर्देशित किया जाता है तब उच्च न्यायालय उस पर ऐसा आदेश पारित करेगा जैसा वह ठिक समझे और इस आदेश की प्रतिलिपि उस न्यायालय को भिजवाएगा जिसके द्वारा वह निर्देश किया गया था और वह न्यायालय उस मामले को उक्त आदेश के अनुरुप निपटाएगा ।
२) उच्च न्यायालय निदेश दे सकता है कि ऐसे निदेश का खर्चा कौन देगा ।