Bnss धारा ४३५ : अपीलों का उपशमन (लुप्त होना / कमी ):

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४३५ :
अपीलों का उपशमन (लुप्त होना / कमी ):
१) धारा ४१८ या धारा ४१९ के अधीन प्रत्येक अन्य अपील का अभियुक्त की मृत्यु पर अंतिम रुप से उपशमन हो जाएगा ।
२) इस अध्याय के अधीन (जुर्माने के दण्डादेश की अपील के सिवाय) प्रत्येक अन्य अपील का अपीलार्थी की मृत्यु पर अंतिम रुप से उपशमन हो जाएगा :
परन्तु जहाँ अपील, दोषसिद्धि और मृत्यु के या कारावास के दण्डादेश के विरुद्ध है और अपील के लंबित रहने के दौरान अपीलार्थी की मृत्यु हो जाती है वहाँ उसका कोई भी निकट नातेदार, अपीलार्थी की मृत्यु के तीस दिन के अंदर अपील जारी रखने की इजाजत के लिए अपील न्यायालय में आवेदन कर सकता है; और यदि इजाजत दे दी जाती है तो अपील का उपशमन न होगा ।
स्पष्टीकरण :
इस धारा में निकट नातेदार से माता-पिता, पति या पत्नी, पारंपारिक वंशज, भाई या बहन अभिप्रेत है ।

Leave a Reply