भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४३४ :
अपील पर आदेशों और निर्णयों का अंतिम होना :
अपील में अपील न्यायालय द्वारा पारित निर्णय या आदेश धारा ४१८, ४१९, धारा ४२५ की उपधारा (४) या अध्याय ३२ में उपबंधित दशाओं के सिवाय अंतिम होंगे :
परन्तु किसी मामले में दोषसिद्ध के विरुद्ध अपील का अंतिम निपटारा हो जाने पर भी, अपील न्यायालय –
(a) क) धारा ४१९ के अधीन दोषमुक्ति दे विरुद्ध उसी मामले से पैदा होना वाली अपील को; अथवा
(b) ख)धारा ४१८ के अधीन दण्डादेश में वृद्धि के लिए उसी मामले में पैदा होने वाली अपील को,
सुन सकता है और गुणागुण के आधार पर उसका निपटारा कर सकता है ।