Bnss धारा ४३१ : दोषमुक्ति से अपील में अभियुक्त की गिरफ्तारी :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४३१ :
दोषमुक्ति से अपील में अभियुक्त की गिरफ्तारी :
जब धारा ४१९ के अधीन अपील उपस्थित की जाती है तब उच्च न्यायालय वारण्ट जारी कर सकता है जिसमे यह निदेश होगा कि अभियुक्त गिरफ्तार किया जाए और उसके या किसी अधीनस्थ न्यायालय के समक्ष लाया जाए, और वह न्यायालय जिसके समक्ष अभियुक्त लाया जाता है, अपील का निपटारा होने तक उसे कारागार को सुपुर्द कर सकता है या उसकी जमानत ले सकता है ।

Leave a Reply