भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४२८ :
अधीनस्थ अपील न्यायालय के निर्णय :
आरंभिक अधिकारिता वाले दण्ड न्यायालय के निर्णय के बारे में अध्याय २९ में अंतर्विष्ट नियम, जहाँ तक साध्य हो, सेशन न्यायालय या मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के अपील में दिए गए निर्णय को लागू होंगे :
परन्तु निर्णय दिया जाना सुनने के लिए अभियुक्त न तो लाया जाएगा और न उससे हाजिर होने की अपेक्षा की जाएगी जब तक कि अपील न्यायालय अन्यथा निदेश न दे ।