Bnss धारा ४२३ : अपील की अर्जी :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४२३ :
अपील की अर्जी :
प्रत्येक अपील अपीलार्थी या उसके वकील द्वारा उपस्थित की गई लिखित अर्जी के रुप में की जाएगी और प्रत्येक ऐसी अर्जी के साथ (जब तक वह न्यायालय जिसमें वह उपस्थित की जाए अन्यथा निदेश न दे) उस निर्णय या आदेश की प्रतिलिपि होगी जिसके विरुद्ध अपील की जा रही है ।

Leave a Reply