Bnss धारा ४०७ : सेशन न्यायालय द्वारा मृत्यु दण्डादेश का पुष्टि के लिए प्रस्तुत किया जाना :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
अध्याय ३० :
मृत्यु दण्डादेशों की पुष्टि के लिए प्रस्तुत किया जाना :
धारा ४०७ :
सेशन न्यायालय द्वारा मृत्यु दण्डादेश का पुष्टि के लिए प्रस्तुत किया जाना :
१) जब सेशन न्यायालय मृत्यु दण्डादेश देता है तब कार्यवाही उच्च न्यायालय को तुरंत प्रस्तुत की जाएगी और दण्डादेश तब तक निष्पादित न किया जाएगा जब तक वह उच्च न्यायालय द्वारा पुष्ट न कर दिया जाए ।
२) दण्डादेश पारित करने वाला न्यायालय वारण्ट के अधीन दोषसिद्ध व्यक्ति को जेल की अभिरक्षा के लिए सुपुर्द करगा ।

Leave a Reply