Bnss धारा ३३१ : लोक सेवकों के आचरण के सबूत के बारे में शपथपत्र :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ३३१ :
लोक सेवकों के आचरण के सबूत के बारे में शपथपत्र :
जब किसी न्यायालय में इस सहिता के अधीन किसी जाँच, विचारण या अन्य कार्यवाही के दौरान कोई आवेदन किया जाता है और उसमें किसी लोकसेवक के बारे में अभिकथन किए जाते हैं तब आवेदक आवेदन में अभिकथित तथ्यों का शपथपत्र द्वारा साक्ष्य दे सकता है और यदि न्यायालय ठिक समझे तो वह आदेश दे सकता है कि ऐसे तथ्यों से संबंधित साक्ष्य इस प्रकार दिया जाए ।

Leave a Reply