Bnss धारा ३०६ : कारागार में साक्षी की परीक्षा के लिए कमीशन जारी करने की शक्ति :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ३०६ :
कारागार में साक्षी की परीक्षा के लिए कमीशन जारी करने की शक्ति :
कारागार में परिरुद्ध या निरुद्ध किसी व्यक्ति को साक्षी के रुप में परीक्षा के लिए धारा ३१९ के अधीन कमीशन जारी करने की न्यायालय की शक्ति पर इस अध्याय के उपबंधों का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडेगा; और अध्याय २५ के भाग (ख) के उपबंध कारागार में ऐसे किसी व्यक्ति की कमीशन पर परीक्षा के संबंध में वैसे ही लागू होंगे जैसे वे किसी अन्य व्यक्ति की कमीशन पर परिक्षा के संबंध में लागू होते है ।

Leave a Reply