भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा २९७ :
अभियुक्त द्वारा भोगी गई निरोध की अवधि का कारावास के दंडादेश के विरुद्ध मुजरा किया जाना :
इस अध्याय के अधीन अधिरोपित कारावास के दंडादेश के विरुद्ध अभियुक्त द्वारा भोगी गई निरोध की अवधि का मुजरा किए जाने के लिए धारा ४६८ के उपबंध उसी रिति से लागू होंगे जैसे कि वह इस संहिता के किन्हीं अन्य उपबंधों के अधीन कारावास के संबंध में लागू होते है ।