Bnss धारा २५५ : दोषमुक्ति :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा २५५ :
दोषमुक्ति :
यदि संबद्ध विषय के बारे में अभियोजन का साक्ष्य लेने, अभियुक्त की परीक्षा करने और अभियोजन और प्रतिरक्षा को सुनने के पश्चात् न्यायाधीश का यह विचार है कि इस बात का साक्ष्य नहीं है कि अभियुक्त ने अपराध किया है तो न्यायाधीश दोषमुक्ति का आदेश अभिलिखित करेगा ।

Leave a Reply