Bnss धारा २०३ : यात्रा या जलयात्रा में किया गया अपराध :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा २०३ :
यात्रा या जलयात्रा में किया गया अपराध :
यदि कोई अपराध उस समय किया गया है जब वह व्यक्ति, जिसके द्वारा, या वह व्यक्ति जिसके विरुद्ध, या वह चीज जिसके बारे में वह अपराध किया गया, किसी यात्रा या जलयात्रा पर है, तो उसकी जाँच या विचारण ऐसे न्यायालय द्वारा किया जा सकता है, जिसकी स्थानीय अधिकारिता में होकर या उसके अन्दर वह व्यक्ति या चीज उस यात्रा या जलयात्रा के दौरान गई है ।

Leave a Reply