Bnss धारा ४८४ : बंधपत्र की रकम और उसे घटाना :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४८४ :
बंधपत्र की रकम और उसे घटाना :
१) इस अध्याय के अधीन निष्पादित प्रत्येक बंधपत्र की रकम मामले की परिस्थितियों को सम्यक् ध्यान रख कर नियत की जाएगी और अत्यधिक नहीं होगी ।
२) उच्च न्यायालय या सेशन न्यायालय यह निदेश दे सकता है कि पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट द्वारा अपेक्षित जमानत घटाई जाए ।

Leave a Reply