Bnss धारा ४७५ : कुछ मामलों में छूट या लघुकरण की शक्तियों पर निर्बंधन :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४७५ :
कुछ मामलों में छूट या लघुकरण की शक्तियों पर निर्बंधन :
धारा ४७३ में किसी बात के होते हुए भी, जहाँ किसी व्यक्ति को ऐसे अपराध के लिए, जिसके लिए मृत्यु दण्ड विधि द्वारा उपबंधित दण्डों में से एक है, आजीवन कारावास का दण्डादेश दिया गया है या धारा ४७४ के अधीन किसी व्यक्ति को दिए गए मृत्यु दण्डादेश का आजीवन कारावास के रुप में लघुकरण किया गया है वहाँ ऐसा व्यक्ति कारावास से तब तक नहीं छोडा जाएगा जब तक की उसने चौदह वर्ष का कारावास पूरा न कर लिया हो ।

Leave a Reply