Bnss धारा ४६२ : (जुर्माना उद्ग्रहित करने के लिए वारण्ट) ऐसे वारण्ट का प्रभाव :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४६२ :
(जुर्माना उद्ग्रहित करने के लिए वारण्ट) ऐसे वारण्ट का प्रभाव :
किसी न्यायालय द्वारा धारा ४६१ की उपधारा (१) के खण्ड (a)(क) के अधीन जारी किया गया कोई वारण्ट उस न्यायालय की स्थानीय अधिकारिता के अन्दर निष्पादित किया जा सकता है और वह ऐसी अधिकारिता के बाहर की किसी ऐसी संपत्ति की कुर्की और विक्रय उस दशा में प्राधिकृत करेगा जब वह उस जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिसकी स्थानीय अधिकारिता के अन्दर ऐसी सम्पत्ति पाई जाए, पृष्ठांकित कर दिया गया है ।

Leave a Reply