भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४१० :
नए दण्डादेश की पुष्टि का दो न्यायाधीशों द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना :
इस प्रकार प्रस्तुत प्रत्येक मामले में उच्च न्यायालय द्वारा दण्डादेश का पुष्टिकरण या उसके द्वारा पारित कोई नया दण्डादेश, या आदेश, यदि ऐसे न्यायालय में दो या अधिक न्यायाधीश हो तों, उनमें से कम से कम दो न्यायाधीशों द्वारा, परित किया गया और हस्ताक्षरित किया जाएगा ।