भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ११३ :
स्वामित्व के बारे में सबूत का भार :
जबकि प्रश्न यह है कि क्या कोई व्यक्ति ऐसी किसी चीज का स्वामी है, जिस पर उसका कब्जा होना दर्शित किया गया है, तब यह साबित करने का भार कि वह स्वामी नहीं है, उस व्यक्ति पर है, जो प्रतिज्ञात (निश्चय पूर्वक या दृढता के साथ कहना ) करता है कि वह स्वामी नहीं है ।