Bns 2023 धारा १४ : विधि द्वारा बंधा हुआ (आबद्ध) या तथ्य (वस्तुत:) की भूल के कारण अपने आपको विधि द्वारा बंधा हुआ (आबद्ध) होने का विश्वास करने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य :

भारतीय न्याय संहिता २०२३
अध्याय ३ :
साधारण अपवाद :
धारा १४ :
विधि द्वारा बंधा हुआ (आबद्ध) या तथ्य (वस्तुत:) की भूल के कारण अपने आपको विधि द्वारा बंधा हुआ (आबद्ध) होने का विश्वास करने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य :
कोई बात, जो किसी ऐसे व्यक्ती द्वारा की जाए, जो उसे करने के लिए विधि द्वारा बंधा हुआ (आबद्ध) हो या जो तथ्य की भूल के कारण, न की विधि की भूल के कारण, सद्भावपूर्वक विश्वास करता हो कि वह उसे करने के लिए विधि द्वारा बंधा हुआ (आबद्ध) है, वह अपराध नहीं है ।
दृष्टांत :
(a) क) विधि के समादेशों के अनुवर्तन में अपने वरिष्ठ आफिसर के आदेश से एक सैनिक (क) भीड पर गोली चलाता है । (क) ने कोई अपराध नहीं किया ।
(b) ख) न्यायालय का आफिसर (क), (म) को गिरफ्तार करने के लिए उस न्यायालय द्वारा आदिष्ट किए जाने पर और सम्यक् जांच के पश्चात् यह विश्वास करके कि (य), (म) है, (य) को गिरफ्तार कर लेता है । (क) ने कोई अपराध नहीं किया ।

Leave a Reply