भारतीय न्याय संहिता २०२३
धारा १० :
कई अपराधों में से एक के दोषी व्यक्ती के लिए दण्ड जबकि निर्णय में यह कथित है कि यह संदेह (शंका) है कि वह किस अपराध के लिए दोषी है :
जिनमें यह निर्णय दिया जाता है कि कोई व्यक्ती उस निर्णय में विनिर्दिष्ट कई अपराधों में से एक अपराध का दोषी है, किन्तु यह संदेहपूर्ण है कि वह उन अपराधों में से किस अपराध का दोषी है, उन सब मामलों में, यदी वही दण्ड सब अपराधों के लिए उपबंधित नहीं है तो वह अपराधी जिसके लिए कम से कम दण्ड उपबंधित किया गया है उस अपराध के लिए दंडित किया जाएगा ।