Bsa धारा ३१ : किन्हीं अधिनियमों या अधिसूचनाओं में अंतर्विष्ट लोक प्रकृति के तथ्य के बारे में कथन की सुसंगति :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ३१ :
किन्हीं अधिनियमों या अधिसूचनाओं में अंतर्विष्ट लोक प्रकृति के तथ्य के बारे में कथन की सुसंगति :
जबकि न्यायालय को किसी लोक प्रकृति के तथ्य के अस्तित्व के बारे में राय बनानी है तब किसी केन्द्रीय अधिनियम, राज्य अधिनियम में या शासकिय राजपत्र में प्रकाशित किसी केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार द्वारा की गई अधिसूचना में तात्पर्यित होने वाले किसी मुद्रित पत्र या इलैक्ट्रानिकी या डिजिटल प्ररुप में अंतर्विष्ट परिवर्णन में किया गया उसका कोई कथन सुसंगत तथ्य है।

Leave a Reply