भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४४१ :
अपर सेशन न्यायाधीश की शक्ति :
अपर सेशन न्यायाधीश को किसी ऐसे मामले के बारे में, जो सेशन न्यायाधीश के किसी साधारण या विशेष आदेश के द्वारा या अधीन उसे अंतरित किया जाता है, सेशन न्यायाधीश की इस अध्याय के अधीन सब शक्तियाँ प्राप्त होंगी और वह उनका प्रयोग कर सकता है ।