भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
अध्याय २ :
दण्ड न्यायालयों और कायालयों का गठन :
धारा ६ :
दण्ड न्यायालयों के वर्ग :
उच्च न्यायालयों और इस संहिता से भिन्न किसी विधि के अधीन गठित न्यायालयों के अतिरिक्त, प्रत्येक राज्य में निम्नलिखित वर्गो के दण्ड न्यायालय होंगें, अर्थात् :
एक) सेशन न्यायालय;
दो) प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रट ;
तीन) द्वितीय वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रट; और
चार) कार्यपालक मजिस्ट्रट ।