Ndps act धारा ४४ : कोका के पौधे, अफीम पोस्त और कैनबिस के पौधे से संबंधित अपराधों में प्रवेश, तलाशी, अभिग्रहण और गिरफ्तार करने की शक्ति :

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५
धारा ४४ :
कोका के पौधे, अफीम पोस्त और कैनबिस के पौधे से संबंधित अपराधों में प्रवेश, तलाशी, अभिग्रहण और गिरफ्तार करने की शक्ति :
धारा ४१, धारा ४२ और धारा ४३ के उपबंध, जहां तक हो सके, अध्याय ४ के अधीन दण्डनीय और कोका के पौधे, अफीम पोस्त या कैनेबिस के पौधे से संबंधित अपराधों के संबंध में लागू होंगे तथा इस प्रयोजन के लिए उन धाराओं में स्वापक ओषधि या मन:प्रभावी पदार्थों १.(अथवा नियंत्रित पदार्थों) के प्रति निर्देशों का यह अर्थ लगाया जाएगा कि उसके अंतर्गत कोका के पौधे, अफीम पोस्त और कैनेबिस के पौधे के प्रति निर्देश है ।
———-
१. २००१ के अधिनियम सं. ९ की धारा २० द्वारा अंत:स्थापित ।

Leave a Reply