स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५
धारा ३६-ख :
अपील और पुनरीक्षण :
उच्च न्यायालय, जहां तक लागू हो सके, दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २) के अध्याय २९ और अध्याय ३० द्वारा उच्च न्यायालय को प्रदत्त सभी शक्तियों का प्रयोग ऐसे कर सकेगा मानो उच्च न्यायालय की अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं के भीतर कोई विशेष न्यायालय, उच्च न्यायालय की अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं के भीतर मामलों का विचारण करने वाला सेशन न्यायालय है ।
