Ndps act धारा ३३ : दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ की धारा ३६० और अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, १९५८ का लागू होना :

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम १९८५
धारा ३३ :
दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ की धारा ३६० और अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, १९५८ का लागू होना :
दंड प्रकिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २) की धारा ३६० या अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, १९५८ (१९५८ का २०) की कोई बात इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध के लिए सिद्धदोष किसी व्यक्ति का तब तक लागू नहीं होगी जब तक वह व्यक्ति अठारह वर्ष से कम आयु का नहीं है अथवा वह अपराध, जिसके लिए उस व्यक्ति को सिद्धदोष ठहराया जाता है धारा २६ या धारा २७ के अधीन दंडनीय नहीं है ।

Leave a Reply