Pca act 1960 धारा १४ : पशुओं पर प्रयोग :

पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम १९६०
अध्याय ४ :
पशुओं पर प्रयोग :
धारा १४ :
पशुओं पर प्रयोग :
इस अधिनियम की कोई भी बात शरीर-क्रियात्मक ज्ञान या ऐसे ज्ञान को, जो जीवन को बचाने या दीर्घ बनाने के लिए, या यातना न्यून करने या मनुष्यों, पशुओं अथवा पौधों को लगने वाले किसी रोग की रोकथाम के लिए उपयोगी हो, नई खोज द्वारा, समुन्नत करने के प्रयोजनार्थ प्रयोगों के किए जाने को (जिनके अन्तर्गत पशुओं शल्य-क्रिया संबंधी प्रयोग भी हैं) विधि विरुद्ध नहीं बनाएगी।

Leave a Reply