भारतीय न्याय संहिता २०२३
धारा ७५ :
लैंगिक उत्पीडन (तंग करना) :
धारा : ७५
अपराध का वर्गीकरण :
अपराध : (२) उपधारा (१) के खंड (एक) या खंड (दो) या खंड (तीन) लैंगिक उत्पीडन (तंग करना) और लैंगिक उत्पीडन के लिए दण्ड ।
दण्ड : तीन वर्ष तक का कठोर कारावास, या जुर्माना, या दोनों ।
संज्ञेय या असंज्ञेय : संज्ञेय ।
जमानतीय या अजमानतीय : अजमानतीय ।
शमनीय या अशमनीय : अशमनीय ।
किस न्यायालय द्वारा विचारणीय है : सेशन न्यायालय ।
———
अपराध : (३) उपधारा (१) के खंड (चार) में विनिर्दिष्ट अपराध ।
दण्ड : एक वर्ष के लिए कारावास, या जुर्माना, या दोनों ।
संज्ञेय या असंज्ञेय : संज्ञेय ।
जमानतीय या अजमानतीय : अजमानतीय ।
शमनीय या अशमनीय : अशमनीय ।
किस न्यायालय द्वारा विचारणीय है : सेशन न्यायालय ।
———
१) ऐसा कोई निम्नलिखित कार्य, अर्थात :
एक) शारीरिक संपर्क और अग्रक्रियाएं करने, जिनमें अवांछनीय और लैंगिक संबंध बनाने संबंधी स्पष्ट प्रस्ताव अंतर्वलित हो ; या
दो) लैंगिक स्वीकृति के लिए कोई मांग या अनुरोध करने ; या
तीन) किसी स्त्री की इच्छा के विरुद्ध बलात् अश्लील साहित्य दिखाने ; या
चार) लैंगिक आभासी टिप्पणियां करने,
वाला पुरुष लैंगिक उत्पीडन (तंग करना) के अपराध का दोषी होगा ।
२) ऐसा कोई पुरुष, जो उपधारा (१) के खण्ड (एक), या खण्ड (दो) या खण्ड (तीन) में विनिर्दिष्ट अपराध करेगा, वह कठोर कारावास से दण्डित किया जाएगा, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।
३) ऐसा कोई पुरुष, जो उपधारा (१) के खण्ड (चार) में विनिर्दिष्ट अपराध करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से दण्डित किया जाएगा, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।