लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२
धारा ३७ :
विचारण का बंद कमरे में संचालन।
विशेष न्यायालय, मामलों का विचारण बंद कमरे में और बालक के माता-पिता या किसी ऐसे अन्य व्यक्ति की उपस्थिति में करेगा, जिसमें बालक का विश्वास या भरोसा है :
परंतु जहां विशेष न्यायालय की यह राय है कि बालक की परीक्षा न्यायालय से भिन्न किसी अन्य स्थान पर किए जाने की आवश्यकता है, वहां वह दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ की धारा २८४ के उपबंधों के अनुसरण में कमीशन निकालने के लिए कार्यवाही करेगा। (१९७४ का २)।