Site icon Ajinkya Innovations

Pinh act धारा ३क : १.(दूसरी और पश्चातवर्ती दोषसिद्धियों पर वर्धित शास्ति :

राष्ट्र-गौरव अपमान-निवारण अधिनियम १९७१
धारा ३क :
१.(दूसरी और पश्चातवर्ती दोषसिद्धियों पर वर्धित शास्ति :
जो कोई धारा २ या धारा ३ के अधीन किसी अपराध के लिए पहले से ही दोषसिद्ध किए जाने के पश्चात् ऐसे किसी अपराध के लिए पुन: दोषसिद्ध किया जाता है, तो वह दूसरे और प्रत्येक पश्चात्वर्ती अपराध के लिए कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष से कम की नहीं होगी दंडनीय होगा ।)
———
१. २००३ का अधिनियम सं० ३१ की धारा ३ द्वारा अंत:स्थापित ।

Exit mobile version