मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३
धारा ९ :
रिक्तियों आदि से आयोग की कार्यवाहियों का अविधिमान्य न होना :
आयोग का कोई कार्य या कार्यवाही केवल इस आधार पर प्रश्नगत नहीं की जाएगी या अविधिमान्य नहीं होगी कि आयोग में कोई रिक्ति है या उसके गठन में कोई त्रुटि है।