मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३
अध्याय ८ :
प्रकीर्ण :
धारा ३६ :
आयोग की अधिकारिता के अधीन न आने वाले विषय :
(१) आयोग, किसी ऐसे विषय की जांच नहीं करेगा जो तत्समय प्रवृत्त किसी विधि के अधीन सम्यक रूप से गठित किसी राज्य आयोग या किसी अन्य आयोग के समक्ष लंबित है।
(२) आयोग या राज्य आयोग उस तारीख से जिसको मानव अधिकारों का अतिक्रमण गठित करने वाले कार्य का किया जाना अभिकथित है एक वर्ष की समाप्ति के पश्चात किसी विषय की जांच नहीं करेगा।