Pca act 1986 धारा ५क : राष्ट्रीय हरित अधिकरण को अपील :

पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम १९८६
धारा ५क :
१.(राष्ट्रीय हरित अधिकरण को अपील :
कोई व्यक्ति जो, राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम २०१० (२०१० का १९) के प्रारंभ होने पर या उसके पश्चात धारा ५ के अधीन जारी किन्हीं निदेशों से व्यथित है, वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम २०१० की धारा ३ के अधीन स्थापित राष्ट्रीय हरित अधिकरण को, उस अधिनियम के उपबंधो के अनुसार, अपील फाईल कर सकेगा ।)
———
१. २०१० के अधिनियम सं० १९ की धारा ३६ और अनुसूची ३ द्वारा अन्त:स्थापित ।

Leave a Reply