Pca act 1960 धारा २७ : छूट :

पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम १९६०
धारा २७ :
छूट :
इस अध्याय की कोई भी बात, –
(a)(क) वास्तविक सैनिक या पुलिस प्रयोजनों के लिए पशुओं के प्रशिक्षण को, अथवा इस प्रकार प्रशिक्षित किन्हीं पशुओं के प्रदर्शन को, लागू नहीं होगी ; अथवा
(b)(ख) किसी चिड़ियाघर में या किसी ऐसी सोसाइटी या संगम द्वारा रखे गए पशुओं को लागू नहीं होगी जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक या वैज्ञानिक प्रयोजनों के लिए पशुओं का प्रदर्शन करना है।

Leave a Reply