Site icon Ajinkya Innovations

Passports act धारा २७ : निरसन और व्यावृत्ति :

पासपोर्ट अधिनियम १९६७
धारा २७ :
निरसन और व्यावृत्ति :
(१) पासपोर्ट अध्यादेश, १९६७ (१९६७ का ४) एतद्द्वारा निरसित किया जाता है।
(२) ऐसे निरसन के होते हुए भी यह है कि उक्त अध्यादेश के अधीन की गई या की गई तात्पर्यित कोई बात या कार्रवाई इस अधिनियम के अधीन उसी प्रकार की गई समझी जाएगी मानो यह अधिनियम मई, १९६७ के पांचवें दिन प्रारम्भ हो गया था।

Exit mobile version