Site icon Ajinkya Innovations

Passports act धारा १ : संक्षिप्त नाम और विस्तार :

पासपोर्ट अधिनियम १९६७
(१९६७ का अधिनियम संख्यांक १५)
धारा १ :
संक्षिप्त नाम और विस्तार :
भारत के नागरिकों तथा अन्य व्यक्तियों के भारत से प्रस्थान करने का विनियमन करने के लिए पासपोर्ट और यात्रा-दस्तावेज जारी करने का और उनसे आनुषंगिक या सम्बद्ध विषयों का उपबंध करने के लिए अधिनियम
भारत गणराज्य के अठारहवें वर्ष में संसद् द्वारा निम्नलिखित रूप में यह अधिनियमित हो :
————-
(१) यह अधिनियम पासपोर्ट अधिनियम, १९६७ कहा जा सकेगा।
(२) इसका विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है और यह भारत के उन नागरिकों को भी लागू है जो भारत से बाहर हैं।

Exit mobile version